बुधवार, 27 अगस्त 2014

Pin It

फिल्म एक नजर में : दी एक्सपेंडेबल्स 3

फिल्म एक नजर में : दी एक्सपेंडेबल्स 3 
फिल्म की स्टारकास्ट बड़ी जबर्दस्त है ,हालांकि इसमें कोई नयी बात नहीं है ! 
इस सीरिज की लगभग सभी फिल्मो में सिर्फ यही खूबी रही है ,भारी भरकम स्टारकास्ट ,
लेकिन मुख्य भूमिका में ‘स्टेलोन ‘ और ‘जेसन ‘ ही है हमेशा की तरह .
पिछली दो फिल्मो की तरह इस फिल्म की शुरुवात भी होती है एक एक्शन दृश्य से ,

जिसमे एक ट्रेन पर हेलिकॉप्टर से उतरकर कब्जा करते हुए एक सैन्य बैरक को तोड़ने का दृश्य है ! 
इतना सारा तामझाम ‘बार्नी रोस ‘ ( स्टेलोन ) के एक भूतपूर्व सहयोगी ‘डॉक्टर डेथ ‘ 
( विसली स्नायिप्स ) को कैद से आजाद कराने के लिए है ,
और वह उसकी और बाकी टीम जिसमे शामिल है ‘क्रिसमस ‘ ( जेसन स्टेथम ), 

गनर जेनसन (डोल्फ लुंगारिन ) टोल रोड (रैंडी कूचर ) आदि ,की मदद से ‘सी आई ए ‘ के 
अधिकारी ‘मैक्स ‘( हरिसन फोर्ड ) के दिए गए मिशन को अंजाम देना चाहता है ! 
जिसमे हथियारों के व्यापारी ‘स्टोनबैंक्स ‘ ( मेल गिब्सन ) को पकड़ना शामिल है .
तय योजना के अनुसार हमला कर दिया जाता है ,लेकिन स्टोनबैंक्स के पास उसकी खुद की मिलिट्री

 है जिससे पार पाना आसान नहीं है ,इस मिशन में ‘बार्नी ‘ का साथी ‘सीजर ‘ (टेरी क्रियूस )
 बुरी तरह घायल हो जाता है ,और ‘बैंक भाग जाता है !
उनकी इस नाकामी के पश्चात ‘मैक्स ‘ बार्नी को टीम के पुराने मेम्बर्स को हटा कर नए 

जोशीले मेम्बर्स भरती करने को कहता है ! टीम के विरोध के बावजूद बार्नी टीम भंग कर देता है .
और नए सदस्य भारती कर लेता है !
इनकी मदद से से वह ‘बैंक ‘ को पकड़ने में कामयाब हो जाता है ! 

लेकिन अं वक्त पर पासा पलट जाता है और सारे सदस्य बैंक की कैद में पहुँच जाते है ! 
और बार्नी बुरी तरह से घायल हो जाता है .
फिर ऐसे समय में बार्नी का साथ देता है ‘ट्रेंच ‘ ( अर्नाल्ड ) और एक नया सदस्य जिसे 

बार्नी ने रिजेक्ट कर दिया था ‘गाल्गो ‘ ( अंटोनियो बैंद्रास ) ,और इसी के साथ वहा पहुँच जाता है
‘क्रिसमस ‘ अपनी पुरानी टीम के साथ !
और वे फिर एक होकर ‘बैंक ‘ के गढ़ पर हमला कर देते है ! गन ,गोलाबारूद ,ग्रेनेड ,टैंक ,मिसाईल ,

हजारो बुलेट्स ,बाईक्स ,के बाद आखिरकार दो चार मुक्के और लातो के दर्शन देने के बाद ‘बार्नी ‘ ‘बैंक ‘ 
को खत्म कर देता है .
और फिल्म खत्म ! अरे नहीं अभी कुछ बाकी था ‘यिन यांग ‘ ( जेट ली ) भी इसी बिच

 एक हेलिकॉप्टर से गोलाबारी करके खानापूर्ति करते दिखा है .
यह थी कहानी जो वही पिछली कहानी का ही थोडा सा बदला हुवा रूप है ! 

वैसे भी ऐसी फिल्मो में कहानी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता ,क्योकि इनकी कहानी एक्शन
 को आधार बना कर ही चलती है .
एक्शन फिल्म होने और बड़े बड़े एक्शन के महारथी होने के बावजुद फिल्म में एकाध स्टंट के अलावा

 और कोई स्टंट नहीं दीखता कुछ दीखता है तो सिर्फ तडततडाती गोलिया ,
धुएं का गुबार इतनी लम्बी स्टार कास्ट को आखिर रोल तो मिलना ही चाहिए ,
लेकिन यदि सबको बराबर रोल दिया जाय तो फिल्म में कहानी ही नहीं बचेगी !
अर्नाल्ड हर बार की तरह इस बार भी बस खानापूर्ति में दिखे ! अच्छा था के विलिस नहीं दिखे ,

जेट ली भी पिछले भाग से इन्ही की श्रेणी में आ गया है ,बार्नी के रोल में सिल्वेस्टर स्टेलोन और 
क्रिसमस के रोल में जेसन सबपर हावी रहे है ,विसली क्यों है समझ नहीं आता ! 
खलनायक के रूप में ‘मेल गिब्सन ‘ जरुर प्रभावित करते है ,लेकिन अंत में उनसे कुछ
 और उम्मीद थी जो के तुरंत खत्म हो जाती है ,इन सबके बिच यदि कोई राहत देता है तो वह है ‘गाल्गो ‘ 
बने अंटोनियो बैंद्रास ,जब जब परदे पर अपनी मौजुदगी दिखाई है तब तब दर्शको के चेहरे पर हंसी आई है !
 कुल मिलाकर एक्शन में फिल्म शुरू एक्शन में ही खत्म .
यदि अगला भाग बनेगा तो मै भी सोच रहा हु समीक्षा में क्या लिखूंगा ? 

स्टारकास्ट लिख कर इति कर लूँगा .
एक्शन के शौक़ीन भी एक बार देख सकते है अपने फेवरेट एक्शन स्टार के लिए ,

( अब कौन है फेवरेट ये आप चुन लीजिये पुरा होलीवूड भरा पड़ा है ) ,
नयी टीम के मेम्बर्स अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाते .
ज्यादा उम्मीद नहीं करनी चाहिए ,बस टाईमपास है सीरिज किसी तरह आगे बढ़ाना है .

देवेन पाण्डेय
दो स्टार

7 टिप्‍पणियां:

  1. बढ़िया प्रस्तुति व समीक्षा , इसके पार्ट 1 और 2 मैंने देखे हैं , बढ़िया किया जो थोड़ी झलक देदी , धन्यवाद !
    Information and solutions in Hindi ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. धन्यवाद आशीष भाई आपके शब्दों एवं प्रोत्साहन के लिए

      हटाएं
  2. film me ek ufc fighter bhi hai jiska naam ruhonda rousey hai uska kya part hai ye aapne nahi batay kya uska koi part nahi

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कलाकारों की इस भीड़ में सिर्फ स्टेलोन ,जेसन ,जैसे कलाकार ही हावी रहे है ruhonda rousey के हिस्से में दो चार ही स्टंट ए है जिसमे वह फाईट करती नजर आई है ,कुछ ख़ास उल्लेखनीय भूमिका नहीं है .

      हटाएं
  3. आपकी इस रचना का लिंक दिनांकः 29 . 8 . 2014 दिन शुक्रवार को I.A.S.I.H पोस्ट्स न्यूज़ पर दिया गया है , कृपया पधारें धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं

सम्पर्क करे ( Contact us )

नाम

ईमेल *

संदेश *