बुधवार, 1 अक्तूबर 2014

Pin It

दी फ्लैश : सीजन वन,एपिसोड वन ।( समीक्षा )


टीवी सीरीज।

दी फ्लैश : सीजन वन,एपिसोड वन ।
अवधि:46 मिनट ।( इंग्लिश)

चैनल :DW
"बेरी एलन" पुलिस के खोजी दल में कार्यरत है। 

बेरी अपने सीनियर डिटेक्टिव " जो वेस्ट "के साथ ही रहता है वो उसके अभिभावक बने है
 क्योकि बेरी की माँ की मृत्यु हो चुकी थी एक रहस्यमय उर्जा मानव के हाथो
जिसका इल्जाम बेरी के पिता पर लगता है और जिसके कारन वे जेल में है।

बेरी साईंस का दीवाना है और जानेमाने साईंटिस्ट "हैरिसन " का फैन है,वह उनके साथ उनकी 

विशालकाय प्रयोगशाला स्टार लैब में काम करने को इच्छुक है ।
हैरिसन एक महत्वपूर्ण प्रयोग पर काम कर रहे है किन्तु एक दुर्घटना के फलस्वरूप एक भयंकर चेन 
रिएक्शन होता है जिसकी चपेट में बेरी आ जाता है ।

इस दुर्घटना के कारण हैरिसन अपाहिज हो जाता है और बेरी कोमा में चला जाता है,

होश में आने पर बेरी अपने आप में नये बदलाव महसूस करता है । 
उसमे प्रकाश की गति आ चुकी है और वह अपनी शक्तियों से उलझन में है,
तब हैरिसन उसका साथ देता है । 
लेकिन तब पता चलता है के इस दुर्घटना के कारण अतिमानव बनने वाला बेरी ही एकमात्र इन्सान नही है, 
उसके जैसे और भी है जो विचित्र शक्तिया रखते है और वे उसका गलत इस्तेमाल करते है।
 जिनमे से एक है"मार्डेन" जो मौसम को नियंत्रित कर सकता है । 
फिर क्या होता है जब बेरी और मार्डेन का टकराव होता है ?

यह है पहले भाग का सारांश ।जिसमे बेरी को उसकी शक्तियों का सदुपयोग करने की प्रेरणा उसका मित्र

"ऑलिवर "उर्फ़ "ऐरो" देता है और जिसकी वजह से बेरी को नया नाम मिलता है।

"दी फ्लैश"। तो बनिये इस रोमांचक एक्शन से भरपूर सीरिज के गवाह जो आधारित है DC कॉमिक्स 

जगत के मशहूर पात्र "फ्लैश"पर ।

पहला एपिसोड उम्मीद से कही शानदार है एक्शन और स्पेशल इफेक्ट्स उम्दा है ।
इन्तेजार है अगली कड़ी का ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सम्पर्क करे ( Contact us )

नाम

ईमेल *

संदेश *