टीवी सीरीज।
गौथम : सीजन वन,एपिसोड वन ।
अवधि:46 मिनट ।( इंग्लिश)
चैनल : FOX
DC कॉमिक्स यूनिवर्स के मशहूर पात्र "बैटमैन" उर्फ़ "ब्रूस वेयन" के खलनायक एवं
दोस्तों के ओरिजिन में झाँकने का प्रयास करती इस सीरिज का बड़ी बेसब्री से इन्तेजार किया जा रहा था ।
गौरतलब है के यह सीरिज "ब्रूस" के बैट मैन बनने के पहले की कहानी है
और इस सीरिज का मुख्य किरदार है डिटेक्टिव "जेम्स गोर्डन " ।
यह सीरिज "गाथम" शहर के बिगड़ते हालातो पर केन्द्रित है जिन्होंने एक महानायक के
निर्माण में योगदान दिया साथ ही साथ महाखलनायको की भी उत्पत्ति इन्ही घटनाओ की देन है ।
कहानी शुरू होती है एक लडकी से जो छोटी मोटी चोरिया करती है ,
वह एक हत्या का प्रत्यक्षदर्शी बनती है और वह हत्या है "गाथम" के मशहूर उद्योगपति 'थोमस वेयन'
और उनकी पत्नी "मार्था वेयन" की । अपने माता पिता को अपनों आँखों के सामने मरता देख
"ब्रूस' सहमा हुवा है ,केस एक हाईप्रोफाइल हत्या का है इसलिए पुलिस पर खासा दबाव है।
जेम्स के हाथो यह केस आगे बढती है और वह ब्रूस को वादा करता है के उसके माता पिता का
कातिल जल्द ही गिरफ्त में होगा । सुरागो के जरिये जेम्स कातिल तक पहुँचता है
लेकिन मुठभेड़ में कातिल मारा जाता है ,और केस क्लोज कर दिया जाता है।
लेकिन तब जेम्स को पता चलता है के मारा गया व्यक्ति कातिल नहीं है बल्कि उसे प्लांट किया गया है
ताकि असल कातिलो की शिनाख्त न हो सके ,अब जेम्स इस केस पर फिर से तफ्तीश शुरू करता है ।
सभी सूत्र शहर की प्रभावशाली महिला "फिश मूनी" की तरफ जाते है ,जो हर गैरकानूनी काम करती है ।
फिश के गिरोह का ही विश्वास पात्र "ओस्व्ल्ड" फिश से नाखुश है और वह उसे धोखा देने की कोशिश करता है जिसके फलस्वरूप जेम्स फिश तक पहुँच जाता है ।
लेकिन जेम्स फिश के चंगुल में बुरी तरह से फंस जाता है ,
लेकिन उसकी जान बच जाती है डॉन "फाल्कोन " के हस्तक्षेप से ।
और वह उसे इन सबसे दूर रहने की सलाह देता है । जेम्स की जान के बदले फाल्कन्स द्वारा उसक हाथो
फिश के गिरोह के गद्दार "ओस्व्ल्ड" को मारने को कहा जाता है ।
तब ओस्व्ल्ड जेम्स को बताता है के जल्द ही शहर में खून की नदिया बहने वाली है खूरेंजी टकरावो
से गाथम दहल उठेगा । जेम्स उसपर तरस खाकर उसे दोबारा गाथम में प्रवेश न
करने की चेतावनी देकर छोड़ देता है ।
यह है पहले एपिसोड की कहानी । जिसमे 'ओस्व्ल्ड' उर्फ़ 'पेंग्विन' ।
फिश मूनी को विस्तार दिया गया है ,तो वही पहले ही एपिसोड में 'रिडलर,पोइजन आईवी,
की भी झलक मिलती है और शायद 'जोकर'का भी । यह "शायद"क्यों कहा यह एपिसोड देखने
के बाद ही पता चलेगा ।
कुल मिलाकर पहला एपिसोड शुरुवात के लिहाज से बढ़िया रहा ।
एपिसोड 2
भाषा:इंग्लिश
अवधि:46मिनट
चैनल :DW
शहर से बढ़ते जुर्म को खत्म करने के लिए डिटेक्टिव जिम गोर्डन अपने साथी हार्वी के साथ प्रतिबद्ध है ।
शहर में अनाथ बच्चो के अपहरन की घटनाये बढ़ रही है ,
इसी क्रम में कुछ बच्चो का अपहरण होता है जिसमे से अनाथ "कैट"भाग निकलती है।
पुलिस महकमा इन घटनाओ के प्रति उदासीन है क्योकि अनाथ बच्चो का अपहरण
किसी के लिए कोई मायने नहीं रखता ।लेकिन जिम को चुप रहना बर्दाश्त नहीं वह
जांच के लिए केस अपने हाथ में लेता है ।
वही दूसरी और 'डॉन फाल्कन' अपनी सत्ता और जुर्म की दुनिया की बादशाहत को चुनौती न
देने की सलाह 'फिश मूनी "को देता है जिससे वह तिलमिलाई हुयी है ।
तो वही फिश के गैंग में मरा हुवा समझा जानेवाला "ओस्व्ल्ड"उर्फ़"पेंग्विन"
अपने आप को मजबूत बना रहा है और जुर्म की दुनिया में दुबारा आने को बेताब है
और उसका सनकपन भी बढ़ता जा रहा है ।
बच्चो के अपहरणकर्ताओ से मुठभेड़ में कैट डिटेक्टिव जिम की मदद से बच जाती है ।
जिम इन अनाथ बच्चो के कुछ करने की मंशा से "ब्रूस वेयन"के पास जाता है और ब्रूस मदद
करने का वचन देता है ।
कैट जिम से मिलती है और उससे सौदा करती है के उसे चाइल्ड होम से छुड़ाने के बदले वह
"थोमस और मार्था वेयन" की हत्या का सच बताने को तैयार है जिससे जिम चौंक जाता है ।
कहानी धीमे धीमे गति पकड़ रही है और घटनाये उलझती हुयी एक सूत्र की और बढ़ रही है ।
बदलती परिस्थतिया ,गाथम में अपराध की बादशाहत की लड़ाई में दो गुटों में बढ़ते टकराव के रूप में
एक भयंकर खतरा मंडरा रहा है । और इन सबके बिच है "जेम्स "उर्फ़ 'जिम गोर्डन'
गौथम : सीजन वन,एपिसोड वन ।
अवधि:46 मिनट ।( इंग्लिश)
चैनल : FOX
DC कॉमिक्स यूनिवर्स के मशहूर पात्र "बैटमैन" उर्फ़ "ब्रूस वेयन" के खलनायक एवं
दोस्तों के ओरिजिन में झाँकने का प्रयास करती इस सीरिज का बड़ी बेसब्री से इन्तेजार किया जा रहा था ।
गौरतलब है के यह सीरिज "ब्रूस" के बैट मैन बनने के पहले की कहानी है
और इस सीरिज का मुख्य किरदार है डिटेक्टिव "जेम्स गोर्डन " ।
यह सीरिज "गाथम" शहर के बिगड़ते हालातो पर केन्द्रित है जिन्होंने एक महानायक के
निर्माण में योगदान दिया साथ ही साथ महाखलनायको की भी उत्पत्ति इन्ही घटनाओ की देन है ।
कहानी शुरू होती है एक लडकी से जो छोटी मोटी चोरिया करती है ,
वह एक हत्या का प्रत्यक्षदर्शी बनती है और वह हत्या है "गाथम" के मशहूर उद्योगपति 'थोमस वेयन'
और उनकी पत्नी "मार्था वेयन" की । अपने माता पिता को अपनों आँखों के सामने मरता देख
"ब्रूस' सहमा हुवा है ,केस एक हाईप्रोफाइल हत्या का है इसलिए पुलिस पर खासा दबाव है।
जेम्स के हाथो यह केस आगे बढती है और वह ब्रूस को वादा करता है के उसके माता पिता का
कातिल जल्द ही गिरफ्त में होगा । सुरागो के जरिये जेम्स कातिल तक पहुँचता है
लेकिन मुठभेड़ में कातिल मारा जाता है ,और केस क्लोज कर दिया जाता है।
लेकिन तब जेम्स को पता चलता है के मारा गया व्यक्ति कातिल नहीं है बल्कि उसे प्लांट किया गया है
ताकि असल कातिलो की शिनाख्त न हो सके ,अब जेम्स इस केस पर फिर से तफ्तीश शुरू करता है ।
सभी सूत्र शहर की प्रभावशाली महिला "फिश मूनी" की तरफ जाते है ,जो हर गैरकानूनी काम करती है ।
फिश के गिरोह का ही विश्वास पात्र "ओस्व्ल्ड" फिश से नाखुश है और वह उसे धोखा देने की कोशिश करता है जिसके फलस्वरूप जेम्स फिश तक पहुँच जाता है ।
लेकिन जेम्स फिश के चंगुल में बुरी तरह से फंस जाता है ,
लेकिन उसकी जान बच जाती है डॉन "फाल्कोन " के हस्तक्षेप से ।
और वह उसे इन सबसे दूर रहने की सलाह देता है । जेम्स की जान के बदले फाल्कन्स द्वारा उसक हाथो
फिश के गिरोह के गद्दार "ओस्व्ल्ड" को मारने को कहा जाता है ।
तब ओस्व्ल्ड जेम्स को बताता है के जल्द ही शहर में खून की नदिया बहने वाली है खूरेंजी टकरावो
से गाथम दहल उठेगा । जेम्स उसपर तरस खाकर उसे दोबारा गाथम में प्रवेश न
करने की चेतावनी देकर छोड़ देता है ।
यह है पहले एपिसोड की कहानी । जिसमे 'ओस्व्ल्ड' उर्फ़ 'पेंग्विन' ।
फिश मूनी को विस्तार दिया गया है ,तो वही पहले ही एपिसोड में 'रिडलर,पोइजन आईवी,
की भी झलक मिलती है और शायद 'जोकर'का भी । यह "शायद"क्यों कहा यह एपिसोड देखने
के बाद ही पता चलेगा ।
कुल मिलाकर पहला एपिसोड शुरुवात के लिहाज से बढ़िया रहा ।
एपिसोड 2
भाषा:इंग्लिश
अवधि:46मिनट
चैनल :DW
शहर से बढ़ते जुर्म को खत्म करने के लिए डिटेक्टिव जिम गोर्डन अपने साथी हार्वी के साथ प्रतिबद्ध है ।
शहर में अनाथ बच्चो के अपहरन की घटनाये बढ़ रही है ,
इसी क्रम में कुछ बच्चो का अपहरण होता है जिसमे से अनाथ "कैट"भाग निकलती है।
पुलिस महकमा इन घटनाओ के प्रति उदासीन है क्योकि अनाथ बच्चो का अपहरण
किसी के लिए कोई मायने नहीं रखता ।लेकिन जिम को चुप रहना बर्दाश्त नहीं वह
जांच के लिए केस अपने हाथ में लेता है ।
वही दूसरी और 'डॉन फाल्कन' अपनी सत्ता और जुर्म की दुनिया की बादशाहत को चुनौती न
देने की सलाह 'फिश मूनी "को देता है जिससे वह तिलमिलाई हुयी है ।
तो वही फिश के गैंग में मरा हुवा समझा जानेवाला "ओस्व्ल्ड"उर्फ़"पेंग्विन"
अपने आप को मजबूत बना रहा है और जुर्म की दुनिया में दुबारा आने को बेताब है
और उसका सनकपन भी बढ़ता जा रहा है ।
बच्चो के अपहरणकर्ताओ से मुठभेड़ में कैट डिटेक्टिव जिम की मदद से बच जाती है ।
जिम इन अनाथ बच्चो के कुछ करने की मंशा से "ब्रूस वेयन"के पास जाता है और ब्रूस मदद
करने का वचन देता है ।
कैट जिम से मिलती है और उससे सौदा करती है के उसे चाइल्ड होम से छुड़ाने के बदले वह
"थोमस और मार्था वेयन" की हत्या का सच बताने को तैयार है जिससे जिम चौंक जाता है ।
कहानी धीमे धीमे गति पकड़ रही है और घटनाये उलझती हुयी एक सूत्र की और बढ़ रही है ।
बदलती परिस्थतिया ,गाथम में अपराध की बादशाहत की लड़ाई में दो गुटों में बढ़ते टकराव के रूप में
एक भयंकर खतरा मंडरा रहा है । और इन सबके बिच है "जेम्स "उर्फ़ 'जिम गोर्डन'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें