बुधवार, 17 सितंबर 2014

Pin It

फिल्म एक नजर में :मैरी कॉम

 निर्देशक :ओमंग कुमार कलाकार : प्रियंका चोपड़ा। 
अक्सर माना गया है के खेल पर आधारित फिल्मो से भावनात्मक लगाव महसुस नहीं होता
लेकिन "लगान ,चक दे इंडिया,भाग मिल्खा भाग 'जैसी फिल्मो ने सिर्फ इस 
मिथक को तोडा बल्कि खेल पर आधारित फिल्मो को भी नई दिशा दी। 
खेल पर आधारित फिल्म बनाना अलग है और किसी खिलाड़ी पर फिल्म बनाना अलग
जहा खेल पर आधारित फिल्मो में कल्पना से तानाबाना बुन कर फिल्म को दिलचस्प
और मनोरंजक बनाने की स्वतन्त्रता होती है तो वही बायोपिक बनाते समय हाथ बंध से
जाते है इसलिए फिल्म को नीरस बनाने से बचाने के लिए कुछ रचनात्मक छूट लेनी ही पडती है
क्योकि दर्शक अक्सर मनोरंजन का होता है।
निर्देशक ओमंग कुमार निस्संदेह प्रशंषा के पात्र है के उन्होंने समतोल बनाये रखा 
और फिल्म जो कही भी मूल विषय से भटकने नहीं दिया  
फिल्म की कहानी मणिपुर में अशांति से आरंभ होती है जहा उग्रवादी संगठनों के
कारण कर्फ्यू लगा हुवा है। उस अशांति के दौर में "चुम्नेजिंग "(प्रियंका चोपड़ा )
और उसका पति "ओन्लर "( दर्शन कुमार ) परेशान है क्योकि चुम्नेजिंग प्रसव पीड़ा से गुजर रही है  
इसके बाद कहानी भूतकाल में जाती है जब इसी अशांत माहौल में नन्ही चुम्नेजिंग को 
एक बोक्सिंग ग्लब मिलता है और उसके मन में बोक्सिंग के प्रति जूनून पैदा हो जाता है ,
किन्तु उसके पिता उसे एथलीट बनाना चाहते है। 
किन्तु गुस्सैल चुम्नेजिंग को बोक्सर ही बनना है ,और किस्मत से उसकी मुलाक़ात 
"कोच सिंग"(सुनील थापा) जो के बॉक्सिंग फेडरेशन में कोच है  
चुम्नेजिंग अपनी जिद से उन्हें अपना कोच बनने पर विवश करती है  
और उसे नया नाम मिलता है "मैरी कॉम" लेकिन उसने बॉक्सिंग की बात घर में नहीं बतायी 
और एक मैच में "मैरी" का सिलेक्शन हो जाता है ,मैच में विजयी होने के बाद यह बात मैरी के
पिता तक पहुँचती है जिससे खफा होकर वह मैरी से बात करना बंद कर देते है  
किन्तु मैरी का जुनून कम नहीं होता,इसी बिच फेडरेशन से मैरी की अनबन होती है 
और उसकी मुलाक़ात "ओन्लर " से होती है , मैरी बॉक्सिंग में अपने प्रदेश का नाम रोशन करती है
जिसके बाद उसके पिता को उस पर गर्व होता है
इसी बिच ओन्लर और मैरी विवाह कर लेते है जिस वजह से कोच सिंग को दुःख होता है और
वह मैरी को कैरियर के सुनहरे दौर में ऐसा फैसला लेने पर फटकारते है  
शादी के बाद मैरी जुड़वाँ बच्चो की माँ बनती है और बॉक्सिंग से दूर हो जाती है
लेकिन बॉक्सिंग के प्रति उसका लगाव ओन्लर जानता है और वह मैरी को दोबारा 
बॉक्सिंग के लिए प्रेरित करता है मैरी कोच सिंग के पास वापस आती है ,वे रिटायर हो चुके है
मैरी फिर से बॉक्सिंग रिंग में उतरती है और हार जाती है ,
जिसके लिए वह फेडरेशन को और आपसी अनबन को जिम्मेदार ठहराती है। 
इसके बाद उसके कैरियर में उतरन शुरू होती है,कभी बेटे की बिमारी तो कभी फेडरेशन
में राजनीति की शिकार होकर मैरी निराश हो जाती है
लेकिन ओन्लर की मदद से और कोच सिंग के साथ से अपने जूनून की बदौलत विपरीत 
परिस्थतियो पर मात करते हुए मैरी फिर से विजेता बनकर उभरती है  
यह थी कहानी जिसमे मैरी कॉम के जीवन को उकेरा गया ,उनके संघर्ष को दिखाया गया ,
प्रियंका चोपड़ा का अभिनय लाजवाब है
आपको फिल्म देखते समय प्रियंका चोपड़ा नजर नही आती बल्कि मैरी कॉम नजर आती है  
बेशक या फिल्म प्रियंका की बेतरीन फिल्मो में शीर्ष पर रहेगी
फिल्म की कहानी में भी गति है जो फिल्म को उबाऊ और बेमतलब की लम्बाई बनने नहीं देते ,
बेशक इसके लिए एडिटिंग की पूरी प्रशंषा की जानी चहिये  
फिल्म में गीतों की कमी है जो के होनी भी चाहिए ,बैकग्राउंड सशक्त है  
फिल्म में एक दृश्य है जब बॉक्सर बनने से खफा पिता को मैरी एक घडी तोहफे में देती है ,
उस दृश्य में बिना कुछ कहे भी बहुत कुछ बता दिया गया है  
वही कोच सिंग की भूमिका में सुनील थापा भी अपना प्रभाव छोड़ जाते है तो मैरी के पति की भूमिका में दर्शन ने भी सहज अभिनय किया है जो कही भी बनावटी नहीं लगता
फिल्म की शूटिंग में अधिकतर पूर्वोत्तर भारत की रियल लोकेशंस का उपयोग किया गया है  
जो फिल्म को वास्तविक बनाने में सहायक होती है ,पूरी फिल्म में प्रियंका के अलावा एक भी चर्चित कलाकार नहीं है ,और यह कहानी की जरुरत भी है ,मैरी की माँ,पिता,मित्र आदि के किरदार में ऐसे लोग है
जिन्हें कोई जानता भी नहीं ,किन्तु अपने साहजिक अभिनय से हर किरदार स्थापित 
करने का कार्य बखूबी किया है। फिल्म चूँकि बॉक्सिंग पर आधारित है तो दर्शक शायद शानदार
बॉक्सिंग मूव्स देखने की उम्मीद भी रखता हो ,
किन्तु फिल्म में बॉक्सिंग सिक्वेंस में जबरदस्ती की उत्तेजना दिखाने से बचा गया है
जो इसे स्वाभाविक बनाती है क्लाईमैक्स दृश्य रोमांचित करता है तो 
उसमे थोड़ी नाटकीयता का पुट भी है ,किन्तु दर्शक उस दृश्य और मैरी के संघर्ष से 
खुद को जुड़ा हुवा पाता है। देखने लायक एवं प्रेरणादायक फिल्म जो हर वर्ग के लिए देखने लायक है  
प्रियंका की मेहनत साफ़ दिखती है, फिल्म देखते वक्त मैरी कॉम पर सम्मान की भावना में
और इजाफा होता है एक बहुत बढ़िया देखने लायक फिल्म  
फाईव स्टार देने लायक। 

2 टिप्‍पणियां:

  1. पूरी तरह रंग गये आप मेरी कॉम के रंग मे देवेन जी| वैसे मैं भी किसी खिलाड़ी के जीवन पर बनी फिल्म मे काफ़ी दिलचस्पी रखता हू और देखना भी पसंद करता हूँ|
    वैसे ये अभी तक देखी नही क्यूकी हमारे अखिलेश भैया ने धोखा किया पर जल्द ही देखेगे|

    जवाब देंहटाएं

सम्पर्क करे ( Contact us )

नाम

ईमेल *

संदेश *