सोमवार, 13 जनवरी 2014

Pin It

''धूम 4'' की समीक्षा ( व्यंग्य )

{ आनेवाली फिल्म की समीक्षा )
नोट : यह समीक्षा मै अपने मित्र 'यूधवीर सिंग ' को समर्पित करना चाहूँगा .
धूम फोर : फिल्म एक नजर में ,
धूम थ्री की अपार सफलता के साथ ही फिजा में  सुगबुगाहट और उत्सुकता फ़ैल रही थी धूम की अगली फ्रेंचाईजी के बारे में ! लोगो ने कयास लगाने शुरू कर दिये थे ,
धूम सीरिज में जॉन अब्राहम ,ऋतिक रोशन ,
एवं आमिर खान ने अपना करिश्मा बतौर खलनायक दिखाया ,
''धूम 4'' की समीक्षा ( व्यंग्य )
 फिल्म स्टार्स धूम सीरिज में नायक की बजाय खलनायक की भूमिका में दिलचस्पी लेने लगे ,
इसी बिच अगली फिल्म के लिये शाहरुख़ का नाम भी फाईनल हुवा था ,
किन्तु बाईक्स और कुछ एक्शन दृश्यों को फिल्माते समय उनकी बूढी हड्डियों ने जवाब दे  दिया
और मजबूरन उन्हें बेड रेस्ट लेना पड़ा ,
जिसकी वजह से उनकी अगली फिल्म 'दोस्ताना थ्री '' भी खटाई में पड़ गई ,
ज्ञात हो के दोस्ताना थ्री में शाहरख के अपोजिट करन जौहर भी एक रोमांटिक भूमिका में थे .
खैर जब बात आगे बढ़ी तो सलमान का नाम फाईनल हुवा ,
किन्तु सलमान ने शर्त रखी के फिल्म में बाईक्स के अधिकतर दृश्यों में वे शर्ट लेस रहेंगे ,
किन्तु निर्माता ईस बात पर राजी नहीं थे लेकिन सल्लू भक्तो के चलते उन्होंने मांगे मान ली
 और सलमान फाईनल कर लिये गये !
क्लाईमेक्स में सलमान मरने को राजी नहीं हुये और तो और उन्होंने हिरोइन के लिये एक नई लडकी का भी सुझाव दिया जिसपर निर्माता ने उन से हाथ जोड़ना ही बेहतर समझा ,
अक्षय कुमार को ईस फिलम के लिये फाईनल किया गया ,और फिल्म कैसी बनी है वह आपके सामने है !
फिल्म ने पहले ही दिन सौ करोड़ की कमाई कर के आजतक के सारे रिकोर्ड्स ध्वस्त कर दिये है !
स्टीवन स्पीलबर्ग को भी धूम के दौरान अपनी महत्वकांशी फिल्म 'अवतार टू '' को प्रदर्शित करने का खामियाजा एक जबर्दस्त फ्लॉप के रूप में भुगतना पड़ा ,जिसके बाद उन्होंने भारतीय दर्शको की महत्ता को समझा और स्व राजेश खन्ना अभिनीत फिल्म 'अवतार ' के रीमेक के राईट्स भी खरीद लिये .
खैर फिल्म की कहानी पर आते है , फिल्म के शुरवाती दृश्यों में ही
एक बहुत ही खूंखार इंटर नैशनल खिलाड़ी के हाथो एक पुलिसवाले की हत्या होती है ,
मृतक पुलिसवाला 'अली ' ( उदय चोपड़ा ) की मौत से इंस्पेक्टर 'जय ' को सदमा लगता है ( अभिषेक )
 जिसके चलते वह पागलखाने में एडमिट हो जाता है ,
वही खुद को खिलाड़ी कहनेवाला व्यक्ति ( अक्षय ) स्विस बैंक लूट लेता है ,
स्विस बैंक लूटने के बाद सारी दुनिया की पुलिस उसके पीछे लग जाती है ,
किन्तु वह सबसे बचते हुये लूटा हुवा धन लेकर भारत पहुँचता है ,
स्विस बैंक से लूटा हुवा पैसा असल में भारत का ही '' काला धन '' है
जिसे खिलाड़ी वापस भारत लाता है ,
लेकिन यहाँ आकर वह चारो ओर से घिर जाता है !
क्योकि उसने अब तक जिन दुश्मनों से मुकाबला किया वे सभी हाईटेक थे ,
लेकिन भारत में विलेन्स की एक जमात बैठी हुयी थी जिनका मकसद था,
 जनता का पैसा स्विस बैंक में जमा करना और देश को हजारो करोडो के कर्ज में डुबोना !
खिलाड़ी के दिये हुये पैसे फिर से स्विस बैंक पहुंचाने प्रयास होता है ,
अब खिलाड़ी कैसे इन पैसो को फिर से देश से बाहर जाने से रोकता है यही कहानी है .
फिल्म में अली की शुरवाती मौत के दृश्यों में दिखाई गई विभत्सता से बचा जा सकता था !
किन्तु निर्माता का कहना था के दर्शको की भावनाओं को झकझोरने के लिये अली की वैसी मौत जरुरी थी .
 रही बात जय की ,तो वह अपनी नाकामी से शुब्ध होकर अंत में खिलाड़ी से मिल जाता है!
 और एक नये विलेन के रूप में उभरता है ! अब खिलाड़ी और अभिषेक साथ है ,
लेकिन यहाँ पर पुलिस डिपार्टमेंट भी एक शातिराना चाल चलती है ,
और पहले भाग में पहाड़ी से गिरते ही निचे मौजूद पानी में गिरकर बच जानेवाले कबीर ( जॉन ) ,
और धूम टू में शराफत की जिन्दगी जीने की कोशिश करनेवाले ऋतिक ,
धूम थ्री  में पहाड़ी से निचे कूदने पर भी बच जानेवाले साहिर और समर के साथ
 मिलकर एक टीम बनाते है जो अब अभिषेक और खिलाडी को रोकेगी ,
ईस भयानक जंग में मिग जहाजो पर फिल्माए गये एक्शन दृश्य बहुत ही जबर्दस्त बन पड़े है ,
क्लाईमेक्स में इसरो द्वारा छोड़े जा रहे मंगल यान की सतह पर जब खिलाड़ी अपने सभी प्रतिद्वंदी से लड़ता है तो तकनिकी दृष्टि से वह दृश्य होलीवूड को भी मात देता नजर आता है ,
फिल्म के एक्शन दृश्य और अक्षय की अदाकरी फिल्म की जान है ,
हिरोइन के तौर पर 'रवीना टंडन 'शिल्पा शेट्टी ,प्रियंका चोपड़ा ने भी जबर्दस्त अभिनय किया है !
फिल्म की यु एस पी है सनी लियोन पर फिल्माए इमोशनल दृश्य !
उन्हें जरुर फिल्मफेयर अवार्ड मिलेगा उनकी गजब की परफोर्मेंस देखकर
 भंडारकर ने उन्हें अपनी अगली फिल्म '' इस रात की सुबह नहीं '' के लिये साईंन  किया है !
ट्रेड विश्लेशको के अनुसार यह फिल्म पहले ही हफ्ते में एक हजार करोड़ का  कलेक्शन कर लेगी .
संगीत पक्ष काफी जानदार रहा है ! ईस बार धूम सोंग हिमेश रेशमिया के संगीत से सजा है ,
उदित नारायण ,कुमार सानु ने अपनी पूरी जान लगा दी है ,
पंकज उधास जी का द्वारा गया गीत 'धूम मचा ले '' दर्शको के जेहन में छाप छोड़ जाता है
अवश्य देखे ,
फिल्म को पांच में से छ स्टार दिये जाते है .
देवेन पाण्डेय

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सम्पर्क करे ( Contact us )

नाम

ईमेल *

संदेश *