कुछ समय पूर्व ‘कॉमिक्स ‘ एक बंद होता कल्चर था
!
किन्तु तेजी से फैलते शोशल मिडिया के इस युग ने
कई संस्थानों में जान फूंकने का कार्य बखुबी
किया है ,जिनमे से एक है ‘कॉमिक्स ‘
कोई चाहे जितनी बाते कर ले किन्तु इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता के ‘कॉमिक्स ट्रेंड ‘
को बढाने के पीछे ‘शोशल मिडिया ‘
एवं कॉमिक्स फैन्स का बहुत बड़ा योगदान है .
फेसबुक पर ही आधा दर्जन से अधिक कॉमिक्स
ग्रुप्स है जिनके सदस्यों की संख्या हजारो में है !
पेजेस की गिनती ही नहीं .
ऐसे ग्रुप्स में आये दिन फैन्स अपना उत्साह
दिखाते रहते है ! जिस तरह बचपन में नयी कॉमिक्स हाथ में आते ही हम सभी उसे अपने
यारो दोस्तों को दिखाने में ख़ुशी पाते उसी प्रकार अब कॉमिक्स ग्रुप पर भी यह दिखाई
देता है ,
जब उम्र को पीछे धकेल कर कॉमिक फैन सिर्फ बच्चा बन जाता है और ‘अपने
ऑर्डर ‘ किये नए सेट के मिलते ही ‘बावला ‘ हो जाता है और ऑर्डर की तस्वीर शेयर
करके सबकी वाहवाही भी लूटता है !
और उनकी तस्वीरो पर कमेंट्स एवं लाईक्स बरसते है,'बधाई हो ''बधाई हो 'का ताँता ऐसा लगता है
मानो कॉमिक सेट का निकलना एवं मिलना भी एक त्यौहार
हो गया हो ,
कॉमिक फैन्स के इसी उत्साह को देखते हुए मैंने ग्रुप्स पर चहलकदमी करके
उन फैन्स की
पोस्ट्स का स्नैप यहाँ इस पोस्ट में शेयर किया है जिसमे उन्होंने नए
सेट के मिलने पर अपनी
प्रतिक्रिया दी है ,कॉमिक ग्रुप्स पर कॉमिक ट्रेंड को बढाने के लिए विभिन्न तरह से टास्क ,
प्रतियोगिताये एवं ट्रेंड्स भी होते है जिसका उद्देश केवल कॉमिक ट्रेंड को फैलाना ही है
|
अविनाश तिवारी जी की पोस्ट ! |
|
दीपक पूनिया
|
|
देवेन पाण्डेय ( मै ) की पोस्ट |
|
फील डी ब्लेंड की पोस्ट |
|
हीरा लाल भारद्वाज की पोस्ट |
|
लोकेश गौतम की पोस्ट |
|
मनोज कुमार की पोस्ट |
|
मुकेश गुप्ता एवं अमन कुमार जी की पोस्ट |
|
प्रदीप वर्मा की पोस्ट |
|
संदीप सिंग की पोस्ट |
|
शहाब खान की पोस्ट |
|
सुमित सिन्हा की पोस्ट |
nice work
जवाब देंहटाएंधन्यवाद शालु जी
हटाएंबढ़िया सुंदर लेखन , देवन भाई धन्यवाद !
जवाब देंहटाएंI.A.S.I.H - ( हिंदी में समस्त प्रकार की जानकारियाँ )
धन्यवाद आशीष भाई
हटाएंThanx deven bhai meri post ko shamil karne k liye
जवाब देंहटाएंBahut accha likha hai Deven bhaiya :)
जवाब देंहटाएंRahul R Sharma