कल्पना कीजिये !!! जिस तरह से आज घर घर सब्जी
वाले या फेरीवाले अपना सामान बेचते है !
यदि ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नहीं जब हमें लैप्टॉप
,मोबाईल ,कम्प्यूटर भी घर पे मिलेंगे
वह भी भाव ताव के साथ ! आपकी पसंद होगी के आपको
कौन सा गैजेट कौन से भाव में चाहिये ,
ईस डिजिटल क्रान्ति की वजह से बड़ी बड़ी कम्पनिया
आपसी प्रतिस्पर्धा के चलते
काफी कुछ समझौते कर लेगी
( वैसे भी हमने कुछ लोगो को मोबाईल्स ,टैब ,सडक
पर बेचते देखा है ,मुंबई में यह नज़ारे आम मिल जायेंगे , )
कल्पना कीजिये एक ऐसा ही विक्रेता आपके घर आया है
.
विक्रेता : मोबाईल ले लो ,टैबलेट ले लो ! किलो का
माल पाँव के दाम में ले लो .
ग्राहक : ऐ भईया ! कौन कौन से टैबलेट है आपके पास
?
विक्रेता : साहब जी अभी फिलहाल तो ‘सिमसिंग
,इप्प्ल , लेच पी ‘ का है जी !
फ्रेश माल है जी ताज़ी ताज़ी एकदम कल ही मंडी से
उठाया है .
ग्राहक : अरे लेकिन यह मोडल तो पिछले महीने का है
!
और आप बता रहे हो कल ही उठाया है मंडी से .
विक्रेता : बाबूजी ,डिमांड है माल की इसलिए बिक
रहा है ,यह ‘’लेच पी ‘’
ले लीजिये सस्ते में पड़ेगा .
ग्राहक : अच्छा दिखाओ .
विक्रेता अपनी टोकरी निचे करते हुये ,अब वह टोकरी
में से लेच पी के टैब निकाल रहा है .
ग्राहक : अरे वह वाला मत दो , यह नया पेडी पैक
वाला दिखाओ ,
विक्रेता : बाबूजी वह भी नया है ,अभी मोहल्ले में
चार बहनों ने खरीदा है ,
खरीदारी में देखते वक्त बक्सवा तनिक मुड गया है .
ग्राहक : इसके फीचर क्या है ?
विक्रेता : साहब इसमें पांच मेगा पिक्सल का रियर कैमरा ,दो मेगा पिक्सल फ्रंट !
एल इ डी फ्लैश के
साथ ! अन्द्रोयिद का पचासवा संस्करण है जी इसमें !
डेढ़ गीगा हर्ट्स का फाईव
कोर प्रोसेसर ,थ्रीडी एवं सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जी ,
साथ इंच की कैपेसिटिव टच
स्क्रीन ...औ
र भी बहुत कुछ .
ग्राहक : यह तो ‘सिमसिंग ‘ महागैलेक्सी टैब में
भी मिल रहा है !
अभी तो कलुवा के ठेले से पड़ोस के जानकी बाबु ने ख़रीदा था कल .
विक्रेता : वह ससुरा मार्केट से फालटी पीस उठा कर बेच देता है और कौनो गारंटी भी
नहीं देता !
हम पुरे एक साल का गारंटी देता हु पेपर का साथ ,
और सिमसिंग का मार्किट
अब कहा रहा बाबु ?
ऊ तो बस अपना स्टाक खपा रहा है .
ग्राहक :
‘लोकिया ‘ कितने में मिलेगा ?
विक्रेता : बाबु ‘लोकिया ‘ सस्ते में मिल जायेगा
!
होलसेल भाव में है जी ,लेकिन उसमे वह बात नहीं है ,
पिछले महीने ही क्विंटल भर
माल मंडी से उठाये थे ! आधी बिक्री भी नहीं हुयी ,
अगला आर्डर कैंसिल कर दिये है .
ग्राहक : बाते ना बनाओ भाई ! हम अच्छे से जानते
है पिछली बार
श्रीमती जी को सिमसिंग कह कर ‘’मिनी मैक्स ‘’चिपका दिये थे मंडी वाले
.
विक्रेता : ऐसा खोटा काम हम नहीं करते बाबूजी !
आप तो हमें जानत हो ,
शाम को चौराहे की मंडी में ठेला लगावत है !
कौनो शिकायत मिले
पिस में तो चले आईयेगा बदल कर मिल जायेगा .
ग्राहक : अच्छा ठीक है ‘लेच पी ‘ का भाव है ?
विक्रेता : पांच सौ सत्तर रूपये पर पिस साहब .
ग्राहक : अरे अभी परसों तक तो साढ़े तीन सौ में
मिल रहा था बजार में .
विक्रेता : साहब परसों तक माल से बजार अटा पड़ा था
!
किन्तु जमाखोरों ने आफत मचा रखी है , अब माल मुश्किल से मिलता है जी ,
जहा पहले
तीन सौ में माल खरीद कर साढ़े तीन में बेचते थे अब पांच सौ में खरीदी पड़ रही है ,
अब हम मुनाफा छोड़ डे तो
कैसे चलेगा .
ग्राहक : अच्छा चलो आठ सौ लगा दो तो दो लेते है .
विक्रेता : सब आठ सौ में नहीं परवडेगा ! खरीदी भी
नहीं निकल पाएगी ,
मुनाफा तो दूर की बात है .
ग्राहक : तब जाने दो भाई , करीम से ले लूँगा .
विक्रेता : करीम से नहीं ले पायेंगे उसने ईस बार ‘लेच
पी ‘ का माल ही नहीं उठाया !
‘’कोर्बन –लोवा ‘ के माल उठा रहा है ,आप ले लीजिये जी
वह बजट में पड़ेगा आपके !
लेकिन क्वालिटी माल की उम्मीद ना करे .
ग्राहक : अच्छा ठीक है ठीक कुछ तो भाव ताव करो
भाई .
विक्रेता : साब धंदे का टाईम है इसलिए ज्यादा बहस
नहीं करूँगा !
साठ रूपये कम दे दीजियेगा .कम से कम कमाई कुछ तो मिलेगी ,
अब ईस से
कम नहीं होगा ,कहे तो दू नहीं तो अगले मोहल्ले में कई लोगो ने कहा है ‘लेच पी ‘ के
लिये .
ग्राहक ( पैसे निकालते हुये ) : अच्छा ठीक है यह
लो ,
मज़बूरी है इसलिए लूट मचा रखी है सबने .अरे कम से कम थैली में
तो दो उसके पचास
पैसे भी बचाओगे का ?
विक्रेता ने दो लेच पी के टैब निकाले ,एवं टोकरी
में से एक तुड़ी मुड़ी थैली में डाल कर दे दिया .
विक्रेता ( एक रसीद लिखते हुये ) : साहब यह
लीजिये आपकी गारंटी की रसीद ,
धन्यवाद .
इतना कह कर वह अपनी टोकरी उठा कर अगली गली में चल
दिया ,
आवाज लगाते हुये .
(नोट : तस्वीर प्रतीकात्मक है ,वह कोई विक्रेता
नहीं है ! हमने ही खिंची है )
समाप्त
Umda lekh
जवाब देंहटाएंDhanywad Bheeshm Ji
हटाएं